उत्तराखंड: चीन सीमा पर तैनात ITBP के 35 जवान कोरोना पॉजिटिव,
65 व्यक्तियों के अंदर कोरोना की पुष्टि हो जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। 65 कुल संक्रमितों में भारत-चीन सीमा पर तैनात 35 आईटीबीपी के जवान भी शामिल हैं।
Aug 6 2020 4:55PM, Writer:Komal Negi
राज्य में कोरोना के कुल आंकड़े 8000 जैसी भयानक संख्या को पार कर गए हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे राज्य सरकार की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। वर्तमान की परिस्थितियां देख कर हर किसी के अंदर कोरोना का खौफ मौजूद है। इसी के बीच एक खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है। भारत-चीन सीमा पर तैनात 35 आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने छुट्टी से लौटे एक आईटीबीपी के जवान को क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकी पर तैनात किया गया था. बीते हफ्ते जवान की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर कोविड-19 टेस्ट के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून नगर निगम में कोरोना की दस्तक..हेल्थ इंस्पेक्टर पॉजिटिव, 10 कर्मचारी आइसोेलेट
हरकत में आए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकियों पर तैनात 65 जवानों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे, जिसमें से 35 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से 23 जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकियों- नेलांग, पीडीए, सोनम में तैनात हैं। उत्तरकाशी में बीते बुधवार को कोरोना वायरस बम फूट चुका है और एक हड़कंप मचा देने वाली खबर जिले से आई है जिसने सबको टेंशन में डाल रखा है। बीते बुधवार को उत्तरकाशी में 65 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। एक ही दिन में 65 व्यक्तियों के अंदर कोरोनावायरस की पुष्टि हो जाने के बाद उत्तरकाशी जिला प्रशासन के बीच कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग भी बेहद टेंशन में आ रखा है। जिन 65 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से भारत-चीन सीमा पर तैनात 35 आईटीबीपी के जवान भी शामिल हैं। फिलहाल जवानों समेत सभी 65 संक्रमित लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अनलॉक 3 शुरू, लेकिन ये 369 इलाके रहेंगे सील..लोगों को कोई राहत नहीं
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 8254 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 317
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 134
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 101
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 136
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1870
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1630
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1339
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 237
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -182
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 87
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 530
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1392
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 299