उत्तराखंड में टूटे तमाम रिकॉर्ड..आज एक दिन में 501 लोग कोरोना पॉजिटिव..9400 के पार आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 501 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9402 पहुंच चुका है।
Aug 8 2020 8:34PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 501 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9402 पहुंच चुका है। आज के दिन में उत्तराखंड में अब तक सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं। आज उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 10, चमोली जिले से एक, चंपावत जिले से एक, देहरादून जिले से 38, हरिद्वार जिले से 172, नैनीताल जिले से 85, पौड़ी गढ़वाल से 9, पिथौरागढ़ जिले से तीन, रुद्रप्रयाग जिले से दो, टिहरी गढ़वाल से चार. उधम सिंह नगर जिले से 171 और उत्तरकाशी जिले से 5 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत भी हुई है। ऋषिकेश एम्स में 76 साल के एक बुजुर्ग मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा ऋषिकेश में ही 55 साल के एक मरीज की भी मौत हुई है। इसके अलावा 3 मरीजों की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई है। यहां 50 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। इसके अलावा 37 साल के एक मरीज और 40 साल के एक मरीज की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें - देहरादून के होनहार छात्र थे पायलट दीपक साठे, केरल विमान हादसे में हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 9402 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 322
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 165
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 112
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 144
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1997
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1984
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1491
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 273
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -193
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 93
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 580
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1704
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 344