उत्तराखंड: इंसाफ के लिए अनशन पर बैठी महिला, कहा- दहेज नहीं दिया तो वो मार डालेंगे
सिस्टम से हारी एक महिला अस्पताल के पास सड़क पर आमरण अनशन की तख्ती लगा कर बैठ गई।
Aug 9 2020 12:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से आई यह खबर वास्तव में सिस्टम पर कई सवाल खड़े करती है। सिस्टम से हारी एक महिला अस्पताल के पास सड़क पर आमरण अनशन की तख्ती लगा कर बैठ गई। उसका आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं और जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं। पूरी घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर की है। यहां सैनिक कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने 12 साल पहले देहरादून के रहने वाले एक युवक (निशान सिंह बघेल) से प्रेम विवाह किया था। अब विवाहिता का कहना है कि बीते साढ़े 4 सालों से उसे ससुराल से निकाल दिया गया। लगातार दहेज की मांग की गई और उत्पीड़न किया जाता रहा। महिला का कहना है कि उसने देहरादून में 1 साल तक नौकरी कर किसी तरह गुजारा किया लेकिन वहां उसके साथ गलत व्यवहार किया गया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 2 जिलों में हालात बेकाबू, 4 हजार के करीब कोरोना मरीज..379 इलाके सील
इसके बाद महिला को वापस काशीपुर आना पड़ा महिला को अब यह भी नहीं पता कि उसका पति और उसके ससुराल वाले कहां है। उसने बताया कि वह ससुरालियों के अत्याचार को लेकर सभी अधिकारियों के पास गई लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। पुलिस अदालतों से लेकर राजनेताओं तक उसने सभी को अपनी पीड़ा बताई लेकिन हर जगह से निराशा हाथ लगी। महिला का कहना है कि अब उसने थक हार कर सारी कार्यवाही के दस्तावेज फाड़ दिए हैं। वह वापस अपने ससुराल जाना चाहती है लेकिन उसका कहना है कि वहां उसकी जान को खतरा है यहां तक कि विवाहिता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिली तो कार्रवाई होगी।