image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 9 august

अभी अभी: उत्तराखंड में 230 लोग कोरोना पॉजिटिव..9632 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 230 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9632 पहुंच चुका है
Aug 9 2020 9:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 230 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9632 पहुंच चुका है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो उत्तराखंड में आज चमोली जिले से एक, चंपावत जिले से 7, देहरादून जिले से 34, हरिद्वार जिले से 127, नैनीताल जिले से 16, पौड़ी गढ़वाल से 3, रुद्रप्रयाग जिले से आठ, टिहरी गढ़वाल से 11, उधम सिंह नगर जिले से 19 और उत्तरकाशी जिले से चार लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
आज के लिए बड़ी खबर यह भी है कि उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 8 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।
1- आज ऋषिकेश एम्स अस्पताल में 75 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और वो कोरोनावायरस संक्रमित थी। इसके अलावा ऋषिकेश एम्स में 30 साल के एक और 61 साल के एक मरीज की मौत हुई है, ये दोनों मरीज भी कोरोनावायरस संक्रमित थे। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 66 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है जो कि कोरोनावायरस संक्रमित थी। दून मेडिकल कॉलेज में ही 73 साल के एक बुजुर्ग और 70 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है और दोनों ही कोरोना पॉजिटिव थे। उधर देहरादून के अस्पताल में भी 50 साल की एक महिला की मौत हुई है। इसके अलावा मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में आज 74 साल के एक बुजुर्ग की मौत हुई है, जोकि कोरोनावायरस पॉ़जिटिव थे।


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 9632 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 322
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 165
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 113
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 151
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2031
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 2111
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1507
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 276
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -193
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 101
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 591
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1723
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 348


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home