देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, 36 कोरोना वॉरियर्स सम्मानित
कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना वॉरियर्स को समर्पित रहा। पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 36 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया।
Aug 15 2020 2:27PM, Writer:Komal Negi
कोरोना काल में देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलग-अलग जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। विधानसभा, राजभवन और पुलिस लाइन समेत सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीरों के बलिदान को याद करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में हुआ। आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजधानी के परेड ग्राउंड में हुआ करता था, लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार परेड ग्राउंड में आयोजन से परहेज किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ऋतु खंडूड़ी की सुधारवादी सोच को सलाम, देश के टॉप 50 विधायकों में शामिल
पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे। उन्होंने झंडारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कोरोना काल से जूझ रहे उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना वॉरियर्स को समर्पित रहा। पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 36 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। राजस्व विभाग से एडीएम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस से सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ मसूरी नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिशुपाल सिंह नेगी, सब एरिया से ले. कर्नल. सुकांत मिहिर पाठक, ले. कर्नल रंजीत खरे, सूबेदार दलपत सिंह और स्वास्थ्य विभाग से डॉ. हिमानी भंडारी समेत 36 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। मौसम ने साथ दिया तो सीएम इस बार ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भी ध्वजारोहण करेंगे।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: बाज़ार चौकी में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, सील हुई चौकी
पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, विधायक और दूसरे नेता सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मौजूद रहे। देहरादून में राजभवन, विधानसभा, पुलिस मुख्यालय, मसूरी, हल्द्वानी और हरिद्वार समेत हर जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर सभी लोगों ने देश की आजादी में अपनी जान की आहुति और देश की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को याद किया। आपको बता दें कि अनलॉक-3 की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने सोशल डिस्टेंस और अन्य मानकों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर सादे समारोहों के आयोजन की अनुमति दी थी। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे कोरोना संबंधी नियमों का पूरी तरह पालन किया गया।