image: 200 coronavirus infected patients died in Uttarakhand

उत्तराखंड में अबतक 200 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत..देहरादून में बुरा हाल

बीते रविवार को प्रदेश में कोरोना के कारण 5 और लोगों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 200 पहुंच गया है।
Aug 24 2020 2:26PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में जब पहला कोरोना का केस आया था, तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कोरोना राज्य में इस हद तक तबाही मचा देगा। महज कुछ ही महीनों में आंकड़ों ने हजारों की संख्या पार कर ली है। वर्तमान में कोरोना के आंकड़ें 15 हजार को पार कर चुके हैं। जी हां, 15 हजार का आंकड़ा कम नहीं होता है। अब तक राज्य में कुल 15,124 कुल कोरोनावायरस केस पाए जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 10,480 कोरोना मरीज ऐसे हैं, जो पूरी तरीके से स्वस्थ हो गए हैं। अब राज्य में कुल 4398 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं। रिकवरी रेट में तो सुधार हो रहा है मगर वहीं दूसरी ओर राज्य में कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। जी हां, अबतक राज्य में कोरोना के कारण कई लोगों ने दम तोड़ दिया है। राज्य में कोरोना के कारण हुई अबतक हुई मृत्यु के आंकड़ें सुनकर आप भी चौक जाएंगे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देवभूमि को हरिभूमि का तोहफा, 2 दिन में 65 लाख लोगों ने देखा ये शानदार गीत..आप भी देखिए
बीते गुरुवार को राज्य में 9 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई। बीते रविवार को भी राज्य में 5 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा। अब राज्य में कोरोना के कारण दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 200 हो चुकी है। जितनी ही तेजी से रिकवरी रेट बढ़ रहा है, वैसे ही कोरोना के कारण हो रही मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस ने अधिकांश उन लोगों की जान ली है जिन लोगों को पहले से ही कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या थी। उसके बाद इन लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। देहरादून में सबसे अधिक लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है। सभी जिलों में कोरोना के कारण हुई कुल मृत्यु के आंकड़ों में से आधे आंकड़े केवल देहरादून के हैं। उत्तराखंड के सभी जिलों में अब तक कुल 200 लोगों की जान गई है, जिसमें से 101 मृत्यु देहरादून जिले में दर्ज हुई है। वहीं दून के बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल जिले में सबसे अधिक मरीजों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। वहीं चमोली ही पूरे राज्य में एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर कोरोना के कारण अब तक एक भी मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। चलिए अब हर जिले में कोरोना के कारण हुई मृत्यु के आंकड़े जानते हैं-

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: खाई में गिरी कार..एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत नाजुक
अल्मोड़ा जिले में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
बागेश्वर जिले में अबतक 1 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
चंपावत जिले में अबतक 2 व्यक्ति की मृत्यु हुई
देहरादून जिले में अबतक 101 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
हरिद्वार जिले में अबतक 28 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
नैनीताल जिले में अबतक 41 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
पौड़ी गढ़वाल में अबतक 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
पिथौरागढ़ में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
रुद्रप्रयाग जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई
टिहरी गढ़वाल में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
यूएसनगर नगर में अबतक 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
उत्तरकाशी में अबतक 2 व्यक्ति की मृत्यु हुई


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home