गढ़वाल: दावत के दौरान दो दोस्तों में हिंसक झड़प..बीच बचाव करने गई महिला को लगा चाकू
चमोली जिले के जोशीमठ में दो दोस्तों के बीच हुई मामूली सी कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया। पढ़िए पूरी खबर
Aug 25 2020 10:20AM, Writer:Komal Negi
छोटी सी बात पर बड़ा बवाल...उत्तराखंड के चमोली जिले में चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जोशीमठ में दो दोस्तों के बीच हुई मामूली सी कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया। कहासुनी के दौरान एक दोस्त अपना आपा खो बैठा और गुस्से चाकू निकाल दिया। जिसके बाद बीच-बचाव करने एक महिला आई तो झड़प में महिला चाकू लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गई। वहीं पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए जोशीमठ में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसकी जांच कर रही है। चलिए आपको पूरी जानकारी से अवगत कराते हैं। घटना चमोली के जोशीमठ की है। आगे पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें - देहरादून में जमीन खरीदने वाले अलर्ट रहें, ऐसी धोखाधड़ी कहीं आपके साथ न हो
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि नंदा देवी तिराहे के पास नेपाल के निवासी कमल सुरखेती अपने किराए के मकान में रहता है। उसने हाल ही में अपने घर में दावत के लिए अपने दोस्त संतोष को बुलाया। दावत के दौरान ही दोनों दोस्तों के बीच में कहासुनी हो गई और गुस्से में बौखलाए संतोष ने चाकू निकाल दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए कमल की पत्नी धनसुका आई मगर झड़प के दौरान चाकू लगने से वो घायल हो गई। वह तो अच्छा हुआ कि और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायल महिला को 108 एंबुलेंस सर्विस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है जहां महिला को उपचार चल रहा है। महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं जोशीमठ के कोतवाली में तैनात पुलिस उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल का कहना है कि इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।