image: IAS officers transferred in Uttarakhand

उत्तराखंड: IAS प्रतीक बने नैनीताल के नए SDM, सचिवालय में भी फेरबदल

उत्तराखंड शासन द्वारा आईएएस प्रतीक जैन समेत कुल 7 आईएएस अधिकारियों के पदों की अदला-बदली की गई है।
Aug 25 2020 3:56PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना काल के बीच में प्रशासनिक फेरबदली तेजी से जारी है। राज्य में एक बार फिर बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। शासन ने सचिवालय में तैनात 5 आईएएस अफसरों के विभागों में बड़ी फेरबदल की है। इस के अलावा दो डिप्टी कलेक्टरों का भी तबादला हुआ है। कुल 7 आईएएस अधिकारियों के पदों की अदला-बदली की गई है। बता दें कि अगस्त के महीने में यह दूसरी प्रशासनिक फेरबदल हुई है। बता दें कि बीती 30 जुलाई को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश राज्य के मुख्य सचिव चुने गए थे। नए मुख्य सचिव की तैनाती के बाद से ही राज्य में प्रशासनिक फेरबदल में काफी तेजी आई है और कई बड़े अधिकारियों का तबादला हुआ है। इससे पहले बीते 4 अगस्त को प्रशासन ने 9 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की थी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून के इस नौजवान को सलाम, कोरोना काल में गरीब बच्चों तक पहुंचाई किताबें
5 अगस्त को भी 18 आईएएस समेत 19 अधिकारियों का तबादला किया गया था। एक बार फिर राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदली की गई है। किसी की जिम्मेदारियों को कम कर दिया गया है वहीं किसी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। बीते सोमवार को राज्य के 7 आईएएस अधिकारियों के पदभार बदले गए। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को बाह्य सहायतित परियोजनाओं का अतिरिक प्रभार सौंप दिया है। इससे पहले यह विभाग प्रमुख सचिव आनन्द वर्धन के पास था। उनकी जिम्मेदारियों को कम किया गया है। सचिव शैलेश बगोली जो कि सचिव परिवहन, शहरी विकास आवास उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण को संभाल रहे थे उनको परियोजना निदेशक वाह्य सहायतित परियोजना से रिमूव किया गया है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून को ये किसकी नज़र लगी? पुलिस अफसर पर 11 साल की बच्ची से रेप का आरोप
सचिव शैलेश बगोली की जगह अब आईएएस एसए मुरुगेशन को परियोजना निदेशक वाह्य सहायक परियोजनाओं की एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। दोनों आईएएस अफसरों के बाकी प्रभारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा आईएएस आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव शिक्षा की एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उनसे अपर सचिव वैकल्पिक ऊर्जा तथा ऊर्जा का प्रभार की जिम्मेदारी हटा ली गई है। वहीं आईएएस अंशुल सिंह को पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर से हटाकर अब हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बना दिया गया है। इसी के साथ आईएएस प्रतीक जैन को भी हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर से हटाकर नैनीताल का डिप्टी कलेक्टर बना दिया गया है। इसके अलावा सचिवालय में व्यवस्थाएं भी पूरी तरीके से बदल दी गई हैं। यहां आईएएस और पीसीएस अफसरों को डे अफसर का जिम्मा सौंपा गया है। अभी तक ओएसडी ही डे अफसर का काम संभालते रहे थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home