श्रीनगर गढ़वाल में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव..श्रीकोट बाजार बंद, सब्जी मंडी सील
बताया जा रहा है कि इनमें से एक संक्रमित व्यक्ति सब्जी मंडी में टेलरिंग की दुकान चलाता है। आगे पढ़िए
Aug 25 2020 6:35PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड मैं कोरोनावायरस संक्रमण के डर के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रीनगर गढ़वाल में 7 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक संक्रमित व्यक्ति सब्जी मंडी में टेलरिंग की दुकान चलाता है। इसके अलावा एक व्यक्ति श्रीकोट में मजदूरी का काम करता है। बाकी बचे 5 लोग श्रीकोट के बेस अस्पताल में कार्यरत हैं। सात लोगों के कोरोनावायरस संक्रमित मिलने के बाद श्रीकोट बाजार 3 दिनों तक बंद रहेगा। इसके अलावा प्रशासन द्वारा एहतियातन सब्जी मंडी को भी सील कर दिया गया है। सब्जी मंडी सील होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी मंडी को सील करने का फैसला व्यापारियों के द्वारा लिया गया बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल 2 दिन तक यही स्थिति बरकरार रहेगी। हमारी भी आप से अपील है कि कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में सुरक्षा का विशेष ध्यान दीजिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड हाईकोर्ट 2 दिन के लिए बंद, कोरोना पॉजिटिव मिला कर्मचारी
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 15124 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 423
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 202
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 241
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 242
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2985
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 3661
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 2150
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 392
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -229
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 176
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-833
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2955
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 635