image: Uttarakhand Police Platoon Commander Shivraj Singh Rana passes away

उत्तराखंड पुलिस विभाग में पसरा शोक, कोरोना से लड़ते हुए प्लाटून कमांडर की मौत

बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के जूझ रहे एक काबिल अफसर की अस्पताल में मृत्यु हो गई है।
Aug 26 2020 1:35PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना बेहद ही तेजी से फैल रहा है। आए दिन राज्य में सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। आंकड़ें साढ़े 15 हजार को पार कर चुके हैं। कोरोना के कारण हो रही मृत्यु के आंकड़ों में भी बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कोरोना किसी नहीं बख्श रहा है। राज्य में मृत्यु दर में वाकई बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है। दून में कोरोना के कारण सबसे अधिक मृत्यु हुई हैं। दून में अबतक 103 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार चुके हैं। इसी बीच देहरादून जिले से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण दून अस्पताल में एक काबिल अफसर की मृत्यु हो गई है। जी हां, कोरोना की चपेट में आने पीएसी के एक प्लाटून कमांडर की मृत्यु हो गई है। विभाग में कोरोना के कारण हुई मौत का यह पहला मामला सामने आया है..आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में ये हाल है, विभागीय बैठक में सेल्फी-सेल्फी खेलते दिखे पदाधिकारी
प्लाटून कमांडर की मृत्यु के बाद विभाग में शोक की लहर है। बता दें कि पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी और महानिदेशक अशोक कुमार ने इस क्षति पर दुख जताया है। मृतक पुलिस अफसर शिवराज सिंह राणा रुद्रपुर स्थित 46वीं वाहिनी पीएसी के प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे। हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद 21 अगस्त को वह दून अस्पताल में भर्ती हुए थे। कुछ दिनों से वे कोरोना से जूझ रहे थे और बीते मंगलवार को उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक पुलिस अफसर शिवराज सिंह राणा की उम्र 55 साल थी और वह उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह राणा बीती 7 अगस्त को ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान वे संक्रमित हुए क्योंकि इसी ट्रेन के डिब्बे में एक संक्रमित महिला पाई गई थी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - अभी अभी: गढ़वाल में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
शिवराज सिंह को 3 दिन के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन भी किया गया था। इस दौरान उनके अंदर कोई भी लक्षण नजर नहीं आए। दून अस्पताल में उपचार के दौरान बीते मंगलवार को उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं। उनकी मृत्यु के बाद से ही उनके कांटेक्ट में आए सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। बता दें कि पुलिस विभाग में अब तक कुल 300 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस की चिंताएं और अधिक बढ़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से सभी को जरूरी टेस्ट करने के लिए बोल दिया गया है और सभी पुलिस कर्मियों का कोरोनावायरस टेस्ट करवाने के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं मृतक पुलिस कमांडर एसआई शिवराज सिंह राणा के निधन पर डीजीपी अनिल रतूड़ी, अरुण मोहन जोशी समेत देहरादून के पूरे उत्तराखंड पुलिस परिवार की ओर से दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home