अभी-अभी: उत्तराखंड में 530 लोग कोरोना पॉजिटिव, 16549 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 530 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16549 पहुंच चुका है।
Aug 26 2020 8:59PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 530 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16549 पहुंच चुका है। चिंता की बात यह है कि अब उत्तराखंड में हर दिन 400 से 500 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज बागेश्वर जिले से 13, चमोली जिले से 17, चंपावत जिले से 20, देहरादून जिले से 170, हरिद्वार जिले से 80, नैनीताल जिले से 81,पौड़ी गढ़वाल से 25, पिथौरागढ़ से 7, रुद्रप्रयाग जिले से 2, टिहरी गढ़वाल से 36, उधम सिंह नगर जिले से 64, और उत्तरकाशी जिले से 15 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 6 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा उत्तराखंड में कुल मिलाकर 338 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून रेलवे स्टेशन को मिलेगा हाईटेक लुक, केन्द्र सरकार ने शुरू किया काम..जानिए खास बातें