मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी और मध्यम बारिश की संभावना है। पढ़िए पूरी खबर
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी और मध्यम बारिश की संभावना है। पढ़िए पूरी खबर
Sep 2 2020 3:23PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में बारिश से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है। हर दिन होती बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में बुरे हाल हैं। कई जगहों पर भारी बारिश से सड़कें बंद हैं, कई गांव अंधेरे में हैं। ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी से मध्यम बारिश की संभावनाएं हैं। कल भी मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई थी।मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में लोगों के लिए बारिश परेशानियां बढ़ा सकती है। जी हां, आज प्रदेश के 5 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावनाएं मौसम विभाग ने जताई हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वे कौन से 5 जिले हैं जहां पर मौसम विभाग के अनुसार आज बरसात होगी। आज प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और पिथौरागढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं बारिश अपने साथ-साथ और भी कई मुसीबतों को साथ में लेकर आती है। राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा और बोल्डर का आना जारी है। इस वजह से राज्य के कई मुख्य मार्ग और मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून से मसूरी जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़िए...फिलहाल ये रिस्क मत लीजिये
मॉनसून के शुरुआती दिनों के मुकाबले अब राज्य में बारिश थोड़ी कम होती दिख रही है। अधिकतर जिलों में पिछले 3 दिन से शुरुआती दिनों के मुकाबले बारिश कम हुई है। मगर फिर भी लोगों को बारिश से पूरी तरह राहत नहीं मिल पाई है। पिछले 3 दिनों से बंद पड़ा देहरादून-मसूरी मार्ग अभी खोला नहीं जा सका है जिस वजह से सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें सड़क खुलने का इंतजार कर रही हैं। जी हां, देहरादून -मसूरी मार्ग पर भूस्खलन के कारण रास्ते में भरभरा कर पहाड़ों से मलबा आने का सिलसिला जारी है। बीते रविवार को गलोनी पावर हाउस में भारी भूस्खलन हुआ था जिस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। आज एक बार फिर से उसी जगह पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए हैं जिससे एक बार फिर से वह मार्ग अवरुद्ध हो रखा है। 70 घंटे से अधिक समय से मोटर मार्ग खोला नहीं जा सका है जिस कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।