image: Air Force will prepare advance landing ground in Uttarakhand

उत्तराखंड में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड मजबूत करेगी वायुसेना, चौखुटिया के लिए खास प्लान

वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार से एयरस्ट्रिप और रडार लगाने के लिए जमीन मांगी है। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में वायु सेना एयरस्ट्रिप और रडार लगाएगी।
Sep 13 2020 5:01PM, Writer:Komal Negi

धोखेबाज चीन ने अपनी हरकतों से सीमा पर तनाव बढ़ाया है। भारत-चीन सीमा पर हालात सामान्य नहीं हो रहे। जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उसे देखते हुए भारतीय सेना हर तरह की स्थिति का सामना करने की तैयारी में जुटी है। सामरिक दृष्टि से उत्तराखंड बेहद महत्वपूर्ण राज्य है। इसलिए यहां पर भी सैन्य गतिविधियां बढ़ गई हैं। सुरक्षा की तैयारियों के बीच भारतीय वायु सेना उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड मजबूत करने जा रही है। वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार से एयरस्ट्रिप और रडार लगाने के लिए जमीन मांगी है। प्रदेश में कई जगह रडार और एयरस्ट्रिप लगाए जाएंगे। शुक्रवार को सेंट्रल एयर कमांड के एयर मार्शल राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश में एयरस्ट्रिप और रडार लगाने को लेकर चर्चा हुई। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? जानिए..CM त्रिवेन्द्र ने इस बारे में क्या कहा
चलिए आपको इस बारे में कुछ और भी खास बातें बताते हैं। एयर मार्शल ने जौलीग्रांट, पंतनगर और पिथौरागढ़ हवाई अड्डे के विस्तार पर जोर दिया। इसके अलावा सेना ने सीमांत क्षेत्रों में रडार लगाने के लिए जमीन भी मांगी है। एयर मार्शल राजेश कुमार ने चौखुटिया में एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में भी जमीन मांगी। ये तीनों सीमांत जिले हैं। जमीन उपलब्ध होने पर एयर फोर्स यहां रडार लगाएगी। एयर मार्शल ने कहा कि इस वक्त सीमा पर जैसे हालात बने हुए हैं, उसे देखते हुए सीमांत क्षेत्रों में रडार और एयरस्ट्रिप का होना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने उत्तराखंड से मिल रहे सहयोग के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। आगे भी जानिए इस बारे में कुछ खास बातें

यह भी पढ़ें - देहरादून: दोस्तों के साथ बर्थ-ृडे मनाने गया था युवक, नदी में डूबने से मौत
सेना की जरूरतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एयर फोर्स को जरूरत के अनुसार जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जमीन चिह्नित करने के लिए एयरफोर्स और शासन स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। ये अधिकारी संयुक्त रूप से जमीन का चुनाव करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौखुटिया में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन का चुनाव हो चुका है। सैन्य अधिकारी इस जमीन को एयरपोर्ट बनाने के लिए उपयुक्त बता चुके हैं। आपको बता दें कि चीन संग जारी तनाव के बीच उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। सेना और आईटीबीपी के साथ-साथ वायुसेना को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बॉर्डर पर चौकसी और सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home