उत्तराखंड: त्रिवेंद्र कैबिनेट का विस्तार जल्द, 3 नये चेहरों को मिलेगी जगह
पितृपक्ष के बाद बीजेपी के तीन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें दो विधायक कुमाऊं और एक विधायक गढ़वाल से हो सकता है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Sep 13 2020 10:04PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार अपने मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल कर सकती है। यूं तो मंत्रिमंडल में विस्तार और बदलाव की चर्चाएं लंबे वक्त से चल रही हैं, लेकिन अब लगता है कि तैयारी पूरी हो गई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि वो अपनी टीम में नए चेहरे शामिल करेंगे। इस वक्त उत्तराखंड कैबिनेट में तीन पद खाली हैं। जिन्हें जल्द भरा जा सकता है। माना जा रहा है कि पितृपक्ष के बाद बीजेपी के तीन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें दो विधायक कुमाऊं और एक विधायक गढ़वाल से हो सकता है। देहरादून में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार जरूर होगा। ये काम पहले ही हो जाता, लेकिन मार्च में कोरोना संकट के चलते इसे टालना पड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो जल्द ही हाईकमान से बात कर कैबिनेट विस्तार का फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद उन विधायकों की उम्मीदें एक बार फिर जाग गई हैं, जो पिछले साढ़े तीन साल से कैबिनेट मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। आगे पढ़िए क्या कहते हैं समीकरण
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेरोजगार ने DM को लिखा खत..‘ठेला लगाने के लिए मांग रहे रिश्वत, कर लूंगा खुदकुशी’
इस वक्त उत्तराखंड में मुख्यमंत्री समेत 9 सदस्यीय मंत्रिमंडल मौजूद है। साल 2017 में जब बीजेपी सत्ता में आई, उस वक्त भी प्रदेश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा कुल 9 सदस्य शामिल थे। इस तरह दो पद पहले से खाली चल रहे थे। पिछले साल कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का निधन हो गया। तब खाली पदों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। उत्तराखंड 70 विधानसभा सीटों वाला छोटा राज्य है, इसीलिए यहां मंत्रिमंडल में अधिकतम 12 सदस्य ही हो सकते हैं। इस तरह मंत्रिमंडल में अब तीन पद भरे जाने हैं। पद केवल तीन हैं, लेकिन इन पर काबिज होने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेता दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में विधायकों को संतुष्ट कर पाना भी बड़ी चुनौती है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द ही हाईकमान से बात करने वाले हैं। पितृपक्ष के बाद बीजेपी के तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। सूत्रों की मानें तो मौजूदा कैबिनेट में राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत का प्रमोशन भी हो सकता है।