उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, डोकलाम में शहीद हुआ ITBP का जवान
बीते कुछ दिनों से उनकी ड्यूटी ऊंचे पहाड़ों पर लगी थी जिस वजह से उनसे कम ही संपर्क हो पा रहा था।
Sep 14 2020 9:43AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के रहने वाले आईटीबीपी के जवान जमीर अहमद डोकलाम में शहीद हो गए। आइटीबीपी के अधिकारियों ने जमीर अहमद के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी है। सोमवार शाम तक सैन्य सम्मान के साथ जवान के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 12 सितंबर 2019 को जमीर अहमद ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे और वो तब से डोकलाम में ही तैनात थे। वो अपने परिवार से हर दूसरे या तीसरे दिन बात कर लेते थे। बीते कुछ दिनों से उनकी ड्यूटी ऊंचे पहाड़ों पर लगी थी जिस वजह से उनसे कम ही संपर्क हो पा रहा था। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - नहीं रहे उत्तराखंड फुटबॉल के पितामह...मुफलिसी में निधन, कई खिलाड़ियों को बनाया स्टार
बीते शनिवार को आईटीबीपी के अधिकारी का उनके परिवार को फोन आया और उसमें बताया गया कि जमीर अहमद नहीं रहे। शहीद ज़मीर अहमद के एक पुत्र की 2 साल पहले इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनकी बड़ी बेटी का नाम तरन्नुम है और उनका निकाह हो चुका है। इसके अलावा छोटी बेटी शहनाज B.Ed कर रही है। शहीद जमीर अहमद का एक बेटा सनाउल मुस्तफा सिविल इंजीनियरिंग कर चुका है। शुक्रवार को दिन में जमीर अहमद की अपनी बेटी शहनाज से बात हुई थी। साल 2009 से 2012 तक जमीर अहमद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि एमएसजी में भी रह चुके हैं उनके शहीद होने की खबर के बाद से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से शहीद जमीन अहमद को शत शत नमन