उत्तराखंड में एंट्री के लिए बॉर्डर पर होगा कोरोना टेस्ट, जानिए..कितनी ढीली होगी आपकी जेब
उत्तराखंड में एंट्री के लिए आपको बॉर्डर पर कोरोना का एंटीजन टेस्ट कराना होगा। कोरोना टेस्ट का खर्चा सरकार नहीं उठाएगी, इसके लिए आपको अपनी जेब से पैसे देने होंगे
Sep 14 2020 9:58AM, Writer:Komal Negi
त्योहारों का सीजन नजदीक है। ऐसे में अगर आप भी उत्तराखंड आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। उत्तराखंड में एंट्री के लिए आपको बॉर्डर पर कोरोना का एंटीजन टेस्ट कराना होगा। टेस्ट नेगेटिव होने पर ही उत्तराखंड में एंट्री मिलेगी। एक और बात। कोरोना टेस्ट का खर्चा सरकार नहीं उठाएगी, इसके लिए आपको अपनी जेब से पैसे देने होंगे। किस टेस्ट के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे, ये सारी जानकारी राज्य समीक्षा आपको देगा। राज्य के बॉर्डर पर कोरोना की एंटीजन (तत्काल) जांच के लिए लोगों को 800 से 850 रुपये तक खर्च करने होंगे। जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट की फीस 2400 रुपये है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि बाहर से राज्य में आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है। अगर कोई इससे इनकार करता है, तो उसे प्रदेश में एंट्री नहीं मिलेगी। एंटीजन टेस्ट के लिए बॉर्डर पर प्राइवेट लैब के सहयोग से जांच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 ही दिन में कोरोना से 12 मौत, टोटल 414 मरीजों ने तोड़ा दम..देखिए पूरी लिस्ट
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि बॉर्डर पर होने वाली एंटीजन जांच की दर 800 से 850 रुपये के आसपास होगी। जो लोग प्राइवेट लैब से बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच कराएंगे, उन्हें 2400 रुपये चुकाने होंगे। जांच के रेट डीएम की तरफ से तय किए जाएंगे। आपको बता दें कि बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क एंटीजन जांच की सुविधा भी दी जा रही है। ये सेवा जारी रहेगी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, यही वजह है कि राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसके अलावा एक दिन में दो हजार लोगों की एंट्री का नियम खत्म होने के बाद प्रदेश में दाखिल होने वालों की तादाद भी बढ़ी है। ऐसे में जांच के लिए लोगों को बॉर्डर पर इंतजार ना करना पड़े, इसलिए प्राइवेट लैब को भी जांच की इजाजत दी गई है। औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों की एंटीजन जांच कंपनी कराएगी। इसके लिए कंपिनयों को निजी लैब को जगह और दूसरी सुविधाएं देनी होंगी। औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों की एंटीजन जांच प्राइवेट लैब 775 रुपये में कर रही हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, डोकलाम में शहीद हुआ ITBP का जवान
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 31973 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 875
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 382
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 519
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 543
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 7585
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 6737
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 4126
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1126
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -669
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 488
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1734
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5887
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1302