image: Udham Singh Nagar A woman was tried for gang rape in a moving car

उत्तराखंड: चलती कार में युवती से गैंगरेप की कोशिश..हैवानों ने जबरन खींचकर कार में बिठाया

उत्तराखंड में चलती कार में एक युवती से गैंगरेप की कोशिश की गई। यह खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से है
Sep 17 2020 11:43AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, ये खबर महिला सुरक्षा के दावों पर कई सवाल खड़े करती है। उत्तराखंड में चलती कार में एक युवती से गैंगरेप की कोशिश की गई। यह खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से है जहां कैलाखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में कुछ लोगों द्वारा एक युवती को रास्ते से जबरन उठाया गया और कार में बिठाया गया। इसके बाद उस युवती से दुष्कर्म की कोशिश का मामला भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर भागी और सीधा पुलिस थाने पहुंची। इस खबर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड में बेटियां कितनी सुरक्षित है। बाजपुर की रहने वाली 23 साल की युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और कहा कि वह शिवपुरी आई थी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: चीन बॉर्डर पर रिमखिम तक सड़क तैयार, भारतीय सेना और BRO की बड़ी कामयाबी
युवती ने आगे बताया कि इस दौरान स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों ने उसे अकेला देखा और गाड़ी रोक दी। इसके बाद युवती को जबरन कार में खींचा गया और उसे कार में बैठाकर दुष्कर्म की भी कोशिश की गई। जब युवती की पुकार मचाने लगी तो मौके पर मौजूद लोग वहां पहुंच गए। जैसे तैसे करके युवती वहां से भागी और पुलिस के पास पहुंची। इस मामले में थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। शासन और प्रशासन द्वारा बेटियों की सुरक्षा के कई दावे किए जाते हैं लेकिन इन दावों को खोखला सच यह है कि उत्तराखंड में सरेराह एक बेटी को उठाने की कोशिश की गई उसे कार में बिठाया गया और जबरन दुष्कर्म की भी कोशिश की गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home