पहाड़ में उत्तराखंड पुलिस का बेमिसाल काम, बच्चों के लिए बना दिया खूबसूरत चिल्ड्रन पार्क
पहाड़ की खूबसूरत वादियों के बीच बने चिल्ड्रन पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है। रविवार को गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत ने पार्क का लोकार्पण किया।
Sep 25 2020 1:01PM, Writer:Komal Negi
उत्तरकाशी स्थित पुलिस लाइन ज्ञानसू में बच्चों के लिए नया पार्क बनकर तैयार है। अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को खेलने के लिए पार्क की कमी नहीं खलेगी। वो घर के पास स्थित चिल्ड्रन पार्क में खेल सकेंगे, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। रविवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने पार्क का लोकार्पण किया। इसी के साथ ये पार्क बच्चों को समर्पित कर दिया गया। आपको बता दें कि पिछले साल डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार उत्तरकाशी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। उस वक्त उन्होंने पुलिस लाइन ज्ञानसू में चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसपी उत्तरकाशी पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस लाइन ज्ञानसू में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कराया गया। इसके अलावा पार्क का सौंदर्यीकरण भी किया गया है। पार्क नए कलेवर में बनकर तैयार है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ऊंचे पहाड़ों पर सीजन का पहला हिमपात, ठंड ने दे दी दस्तक
पहाड़ की खूबसूरत वादियों के बीच बने चिल्ड्रन पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है। रविवार को गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत ने पार्क का लोकार्पण किया। इस मौके पर एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस लाइन में बने इस पार्क में बच्चों की हर जरूरत का विशेष ख्याल रखा गया है। यहां बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के कई झूले लगाए गए हैं। बच्चों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। पुलिस लाइन में पार्क निर्माण के साथ ही दूसरे कई निर्माण कार्य कराए गए हैं। यहां शहीद स्मारक के पास बाउंड्री वॉल बनाई गई है। फैमिली लाइन में भी जरूरी निर्माण कार्य कराए गए हैं। पुलिस लाइन में बने चिल्ड्रन पार्क की दीवारों को खूबसूरत पेंटिंग्स से सजाया गया है।