image: Pauri Garhwal Mukesh won 4 lakh rupees by making IPL Team

गढ़वाल के मुकेश ने IPL टीम बनाई..एक झटके में जीते 4 लाख रुपये और आईफोन

मुकेश ने माय 11 सर्किल प्रतियोगिता में 4 लाख रुपये की धनराशि के साथ एक आई फोन जीता है।
Sep 28 2020 11:49AM, Writer:Komal Negi

ऑनलाइन क्रिकेट ऐप क्रिकेट प्रेमियों को अपने सपने सच करने का मौका दे रहे हैं। आपको याद होगा कुछ दिन पहले माय 11 सर्किल नाम के ऐप पर अपनी टीम बनाकर खेलने वाले गैरसैंण के दर्शन सिंह ने एक करोड़ रुपये जीते थे। अब इसी ऑनलाइन गेम ने पौड़ी के एक युवा को लखपति बनाया है। इनका नाम है मुकेश। पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले मुकेश ने माय 11 सर्किल प्रतियोगिता में 4 लाख रुपये की धनराशि के साथ एक आई फोन जीता है। कल तक सामान्य सी जिंदगी जीने वाले मुकेश आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं। मुकेश नया बस अड्डा क्षेत्र में रहते हैं। क्रिकेट में उनकी हमेशा से रुचि रही। क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां जुटाना मुकेश का शौक है। इसी शौक ने उन्हें आईपीएल से संबंधित ऑनलाइन कांटेस्ट में 4 लाख रुपये की धनराशि जीता दी। क्रिकेट के खेल में रुचि होने के चलते मुकेश ने इस खेल में अपनी किस्मत आजमाई। जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने चार लाख की धनराशि के साथ एक मोबाइल फोन जीता। मोबाइल भी कोई ऐसा-वैसा नहीं है। टॉप क्लास आई फोन है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, खिल उठे पर्यटकों के चेहरे
मुकेश ने बताया कि बीते शनिवार को माय इलेवन सर्किल में यूएई में हो रहे मैच के दौरान हैदराबाद और केकेआर का मैच था। इस मैच के लिए ऑनलाइन प्लेयर्स अपनी टीम बनाते हैं। मुकेश ने भी अपनी माय इलेवन टीम बनाई थी। जिसमें उन्होंने 4 लाख की धनराशि जीती। जीएसटी और दूसरे टैक्स कट-कटाकर मुकेश को करीब 2 लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे, जो कि काफी बड़ी रकम है। चलिए अब आपको मुकेश के बारे में थोड़ी और जानकारी देते हैं। मुकेश इस वक्त में पौड़ी मुख्यालय के पंचायती राज विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से डाटा ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि माय इलेवन सर्किल ऐप पर खेलते हुए कुछ दिन पहले गैरसैंण के थाला गांव के रहने वाले दर्शन सिंह बिष्ट ने एक करोड़ रुपये जीते थे। माय इलेवन सर्किल एक तरह का ऑनलाइन फैंटेसी गेम है, जो भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। बीसीसीआई के चेयरमैन सौरव गांगुली के संयोजन में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट ऐप माय इलेवन सर्किल से लोग बड़ी तादाद में जुड़ रहे हैं। खेल प्रेमी हर दिन इस ऐप से लाखों रुपये जीत रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home