ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 311 लोग कोरोना पॉजिटिव, 11 मौत..49500 के पार आंकड़ा
आज उत्तराखंड में 311 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस के साथ ही उत्तराखंड में अब तक 49559 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं।
Oct 2 2020 9:31PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 311 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस के साथ ही उत्तराखंड में अब तक 49559 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 40176 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 8504 एक्टिव के साथ। आज भले ही उत्तराखंड में 311 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हो लेकिन राहत की खबर यह है कि 340 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 14, बागेश्वर जिले से तीन, चमोली जिले से चार, देहरादून जिले से 67, हरिद्वार जिले से 132, नैनीताल जिले से तीन, पौड़ी गढ़वाल से छह, रुद्रप्रयाग जिले से 3, टिहरी गढ़वाल से 47 और उत्तरकाशी जिले से 35 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 11 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेटे को बचाने के लिए बाप ने जमीन, बेटे की तड़प-तड़प कर मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 49559 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 15243
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 641
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 1087
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 838
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 13332
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 9537
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5960
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2024
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 1083
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 721
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2366
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 8396
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2031