गढ़वाल: DM की कोशिश रंग लाई..एडवेंचर गेम से मिलेगा रोजगार, 8 युवा ट्रेनिंग के लिए रवाना
नयारघाटी में चल रहे पैराग्लाइडिंग की संभावना को देखते हुए बिलखेत से 6 युवक व 2 युवतियों को ग्यारह दिवसीय पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के लिए हिमांचल कांगड़ा भेजा गया।
Oct 4 2020 7:07PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल
देखा जाए तो उत्तराखंड में रोजगार के लिए बहुत कुछ है, बस कुछ कोशिशों को एक सही दिशा देने की जरूरत है। अब पौड़ी गढ़वाल में ही देख लीजिए..यहां डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल लगातार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल में चाहे सेब की खेती की बात करें, या फिर खिर्सू होम स्टे की या फिर नयार घाटी में पैरा ग्लाइडिंग की। हर तरह से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश हो रही है। इस बीच एक सुखद खबर है। सतपुली नयारघाटी को एडवेंचर टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिये जिलाधिकारी पौडी धीराज गर्ब्याल की पहल पर नयारघाटी में चल रहे पैराग्लाइडिंग की संभावना को देखते हुए बिलखेत से 6 युवक व 2 युवतियों को ग्यारह दिवसीय पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के लिए हिमांचल कांगड़ा भेजा गया। बिलखेत बैंड से दो युवती कुमारी सरिता, कुमारी सपना रावत व 6 युवक अखिलेश नेगी, अमनदीप शाह, अमित कुमार, ऋषभ नैथानी, दीपांशु, अरविन्द को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस मौके पर जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी मौजूद रहे। जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि ग्यारह दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रक्षिक्षण शिविर में नयारघाटी के इन 6 युवक व 2 युवतियों को हिमांचल कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग देकर एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। एडवेंचर ग्रुप को रवाना करते हुए अनिरुद्ध रावत, ग्राम प्रधान सैनार सुनील नैथानी, गजेन्द्र रावत, पूरण सिंह बिष्ट, जानकी प्रसाद नैथानी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के आशुतोष को बधाई..CDS परीक्षा में देश में दूसरा नंबर, एयरफोर्स में बनेगा अफसर