image: Rajya Sabha elections in Uttarakhand Uttar Pradesh

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, 9 नवंबर को वोटिंग

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर
Oct 13 2020 2:36PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर यह है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 11 राज्यसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक राज्य सभा सीट में काबिज सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है.. 2 राज्यों में पर्यवेक्षक के रुप में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव के आयोजन की व्यवस्था करते वक्त कोरोनावायरस रोकथाम के उपायों के बारे में निर्देशों को सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाए। 20 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी...इसके अलावा नामांकन की तारीख 27 अक्टूबर है और 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। 9 नवंबर की शाम को ही मतदान के बाद मतगणना की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 9 साल के मासूम की सांप के काटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home