देहरादून में पानी के लिए खूनी संघर्ष, पड़ोसी ने किया महिला पर जानलेवा हमला..वीडियो वायरल
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के वाले स्मिथ नगर इलाके में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक व्यक्ति ने पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।
Oct 15 2020 10:56AM, Writer:Komal Negi
राजधानी देहरादून महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते रोज प्रेमनगर थाना क्षेत्र के वाले स्मिथ नगर इलाके में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक व्यक्ति ने पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही एक महिला दूसरी पड़ोसी को घसीटते हुए घर के अंदर ले जा रही है। इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी पड़ोसी महिला के साथ पहले घर से बाहर मारपीट करता है। कुछ देर बार आरोपी व्यक्ति ने एक अन्य महिला के साथ मिलकर पड़ोसी महिला को गेट के अंदर घसीट लिया और फिर दोनों ने मिलकर महिला के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पड़ोसी महिला अपनी मां को आवाज लगाती रही। इस अमानवीय कृत पर घर का एक सदस्य भी शामिल है, जो बचाव करने की बचाय महिला से मारपीट करता दिख रहा है।बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह विवाद पानी के कनेक्शन को लेकर हुआ है। पीड़ित महिला ने प्रेमनगर थाना पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, मसूरी सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग से दुखद खबर..घास काटते वक्त खाई में गिरी महिला, दर्दनाक मौत