उत्तराखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब नहीं कटेगा कर्मचारियों के 1 दिन का वेतन
जी हां...अब कोरोना कोष के लिए कर्मचारियों के वेतन से की एक दिन वेतन कटौती नहीं होगी। पढ़िए पूरी खबर
Oct 14 2020 8:53PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की एक और बड़ी खबर है। कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के एक दिन की वेतन कटौती वापस लेने का फैसला ले लिया है। जी हां...अब कोरोना कोष के लिए कर्मचारियों के वेतन से की एक दिन वेतन कटौती नहीं होगी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया। सीएम त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की गई। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक बैठक में फैसला लिया गया है कि त्योहारों को देखते हुए कर्मचारियों के वेतन से एक दिन की कटौती नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि सरकार की ओर से कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कोरोना कोष के लिए काटा जा रहा था। हालांकि कैबिनेट ने फैसला लिया है कि कोरोना कोष के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस और IFS अफसरों के वेतन से एक दिन की कटौती जारी रहेगी। उत्तराखंड में लंबे वक्त से राज्य कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी कट रही थी। कर्मचारी भी लंबे समय से कोरोना कोष के लिए एक दिन की तनख्वाह ना काटे जाने की मांग कर रहे थे। अब सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग से दुखद खबर..घास काटते वक्त खाई में गिरी महिला, दर्दनाक मौत