देहरादून में 32 जगहों पर चली निगम की जेसीबी, ध्वस्त किया गया अतिक्रमण
इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा सभी जगह बुधवार तक का समय दिया गया था और कहा गया था कि अतिक्रमण को खुद ही ध्वस्त करें।
Oct 22 2020 3:16PM, Writer:Komal Negi
देहरादून में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है। इस बीच एक बार फिर से निगम का पीला पंजा अतिक्रमण वाली जगहों पर चला। आपको बता दें कि इससे पहले 18 जगहों से अतिक्रमण हटाया गया था। जिला प्रशासन द्वारा कुल मिलाकर 34 जगहों पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे और इन जगहों में बुधवार तक का समय दिया गया था। देहरादून शहर में 22 मंदिरों के अलावा 6 मजार, 3 गुरुद्वारा और एक कब्रिस्तान अतिक्रमण के दायरे में था। आपको बता दें कि इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा सभी जगह बुधवार तक का समय दिया गया था और कहा गया था कि अतिक्रमण को खुद ही ध्वस्त करें। इसी कड़ी में बुधवार को धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण की कार्यवाही शुरू की गई। हालांकि इस दौरान प्रशासन की टीम की लोगों के साथ झड़प भी हुई। हालांकि इस बीच प्रशासन की टीम ने सख्ती दिखाई और अतिक्रमण को ध्वस्त किया। हमने आपको पहले भी बताया था कि देहरादून में कई इलाके ऐसे हैं जिन पर नगर निगम की नजर है और उन पर पीला पंजा चल सकता है। आखिरकार एक बार फिर से कार्यवाही की गई और अतिक्रमण हटाया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मासूम भांजे के खून का प्यासा बनवा मामा, गला रेतकर की नृशंस हत्या