image: Ajit Doval Rishikesh Uttarakhand

आज उत्तराखंड में अजित डोभाल, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा..पूरी करेंगे ये ख्वाहिश

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ऋषिकेश पहुंचेंगे। इसके बाद वह मुनी की रेती स्वर्ग आश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आएंगे और अपनी एक ख्वाहिश पूरी करेंगे।
Oct 22 2020 3:29PM, Writer:Komal Negi

आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उत्तराखंड की धर्म नगरी ऋषिकेश में होंगे। यह उनका निजी दौरा है। आपको बता दें कि अजीत डोभाल मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से रहने वाले हैं। उनका परिवार काफी लंबे वक्त से परमार्थ निकेतन से जुड़ा हुआ है। आज शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ऋषिकेश पहुंचेंगे। इसके बाद वह मुनी की रेती स्वर्ग आश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आएंगे और अपनी एक ख्वाहिश पूरी करेंगे। दरअसल अजित डोभाल ऋषिकेश में होने वाली भव्य गंगा आरती में शिरकत करेंगे। गंगा आरती को देखने के लिए देश-विदेश से लोग ऋषिकेष पहुंचते हैं। अजीत डोभाल का निजी दौरा बताया जा रहा है। अजीत डोभाल को लेकर परमार्थ निकेतन में सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है। तक मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 6:00 बजे परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे। यहां वह परमार्थ निकेतन के पर माध्यक स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह गंगा आरती में शिरकत करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले अजीत डोभाल की पत्नी भी परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शिरकत कर चुकी है। खास बात यह भी है कि कोरोनावायरस के चलते परमार्थ निकेतन में बीते 7 महीने से गंगा आरती बंद की गई थी। आखिरकार अब गंगा आरती शुरू हुई है। आपको बता दें कि परमार्थ आश्रम अभी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में 32 जगहों पर चली निगम की जेसीबी, ध्वस्त किया गया अतिक्रमण


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home