image: Kedarnath MLA Manoj Rawat Coronavirus positive

अब केदारनाथ विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव..देहरादून में चल रहा इलाज

डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल विधायक मनोज रावत की स्थिति सामान्य है। उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। विधायक मनोज रावत का दून हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
Oct 29 2020 1:12PM, Writer:Komal Negi

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन लोग अब इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। ये लापरवाही सही नहीं है। प्रदेश में अब भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। मंत्रियों, विधायकों से लेकर बड़े अधिकारी तक कोरोना के खतरे से जूझ रहे हैं। हाल में केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मनोज रावत अभी देहरादून के दून हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। मनोज रावत रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने 23 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग में अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई थी। बुधवार को जांच रिपोर्ट आई, जिसमें मनोज रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मनोज रावत इस वक्त देहरादून में हैं। जिस वजह से उन्हें राजधानी के ही अस्पताल में एडमिट कर लिया गया। अस्पताल क डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: डाकघर में 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल विधायक मनोज रावत की स्थिति सामान्य है। उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। केदारनाथ विधायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी भी अपनी आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आएगी। बताया जा रहा है कि मनीष खंडूड़ी केदारनाथ विधायक के संपर्क में थे। एहतियात के तौर पर उन्होंने भी अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या 61,261 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1009 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे है। अब तक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विधायक पुष्कर सिंह धामी समेत कई माननीय कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home