ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 222 लोग कोरोना पॉजिटिव, 4 लोगों की मौत..62550 पहुंचा आकंड़ा
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 222 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। में इसके साथ ही उत्तराखंड में आज चार लोगों की मौत भी हुई है।
Nov 1 2020 9:07PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 222 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। में इसके साथ ही उत्तराखंड में आज चार लोगों की मौत भी हुई है। उत्तराखंड में अब तक 62550 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 57101 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज 178 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 2, चमोली जिले से पांच, चंपावत जिले से छह, देहरादून जिले से 44, हरिद्वार जिले से 37, नैनीताल जिले से 32, पौड़ी गढ़वाल से 48, पिथौरागढ़ जिले से दो, रुद्रप्रयाग से 12, टिहरी गढ़वाल से 19, उधम सिंह नगर जिले से आठ और उत्तरकाशी जिले से 7 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अनलॉक-6 में खुलेंगे स्कूल-कोचिंग सेंटर..4 जिलों के इन 20 इलाकों में रहेगा लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 62550 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1851
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 935
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 1805
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1147
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 17294
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 11035
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 7361
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3018
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 1472
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 1291
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3126
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 9488
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2727