image: Guldar came to Bageshwar's house

उत्तराखंड: कुत्ते का पीछा करते हुए कमरे में घुसा गुलदार..मचा कोहराम

हैरानी की बात ये है कि एक ही कमरे में कैद होने के बावजूद गुलदार ने कुत्ते पर हमला नहीं किया।
Nov 7 2020 10:21PM, Writer:Komal Negi

बागेश्वर में कुत्ते का पीछा कर रहा गुलदार एक कमरे में घुस गया। डरा हुआ कुत्ता जहां कमरे की एक ओट में दुबक गया तो वहीं गुलदार जोर-जोर से गुर्राने लगा। गुलदार की गुर्राहट सुन घर के सदस्य मौके पर पहुंच गए और गुलदार को कमरे में ही बंद कर दिया। कुत्ता और गुलदार दोनों कई घंटों तक एक ही कमरे में बंद रहे। हैरानी की बात ये है कि एक ही कमरे में होने के बावजूद गुलदार ने कुत्ते पर हमला नहीं किया। कमरे के बाहर लोगों की भीड़ देख गुलदार बुरी तरह डर गया। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो कुत्ता और गुलदार दोनों अलग-अलग कोनों में दुबके हुए मिले। घटना बागेश्वर के मालता गांव की है। जहां शुक्रवार तड़के कुत्ते का पीछा करते हुए एक गुलदार कमरे में घुस गया। मालता गांव में पूरन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के बाहर कुत्ता बंधा रहता है। शुक्रवार को तड़के साढ़े तीन बजे गुलदार कुत्ते पर झपट पड़ा। इस बीच कुत्ता भागते हुए निचली मंजिल पर स्थित कमरे में घुस गया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल: मदरसे में युवती से रेप..तसब्बुर और यूनुस गिरफ्तार, अदनान की तलाश
गुलदार भी उसका पीछा करते हुए कमरे में चला आया। इस बीच गुलदार दरवाजे से टकरा गया, जिससे दरवाजा बंद हो गया। इसके बाद कुत्ता एक कोने में दुबक गया, जबकि गुलदार जोर-जोर से दहाड़ने लगा। गुलदार की दहाड़ सुन परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो कमरे में गुलदार को देख उनके होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया। इस तरह गुलदार कमरे में कैद होकर रह गया। गुलदार कुत्ते का पीछा करते हुए कमरे में दाखिल तो हो गया, लेकिन दरवाजा बंद होने पर वो भी बुरी तरह डर गया। कुत्ता और गुलदार दोनों कमरे में बंद थे। इसके बावजूद गुलदार ने कुत्ते पर हमला नहीं किया। दोनों अलग-अलग कोने में दुबके रहे। लोगों के मौके पर पहुंचने पर गुलदार खिड़की पर पंजा मारकर दहाड़ता रहा। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home