उत्तराखंड: हाईवे पर पेड़ से लटकी मिली महिला की लाश.. इलाके में सनसनी
फिलहाल मृत्यु के कारण का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Nov 9 2020 2:31PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के नैनीताल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। नैनीताल शहर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर हल्द्वानी हाईवे पर हनुमानगढ़ के पास आज सुबह कुछ ऐसा हुआ है, जिससे पुलिस समेत आसपास के लोगों के बीच में भी हड़कंप मच गया है। हनुमानगढ़ के पास सड़क किनारे आज सुबह पेड़ पर एक महिला की रस्सी से लटकी हुई लाश मिली है। फिलहाल महिला की मृत्यु घटना का पता तब लगा जब मॉर्निंग वॉक पर आसपास के लोग निकले। उन्होंने पेड़ पर अचानक ही महिला की लाश को लटकते हुए देखा, जिसके बाद वहां कोहराम मच गया और उन्हें तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर ही वहां पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पंचनामा करा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि महिला की मृत्यु कैसे हुई है। मगर फिर भी यह माना जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसे लटकाया गया है या फिर उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है और जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: विधायक महेश नेगी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार..नैनीताल-हल्द्वानी के होटलों से भी मिले अहम सबूत
घटना आज सुबह की बताई जा रही है। आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हनुमानगढ़ के कुछ लोगों ने सड़क किनारे पेड़ पर लटकी हुई महिला का शव देखा तो उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना तल्लीताल थाने में दी। सूचना मिलते ही एसओ विजय मेहता समेत पुलिस कर्मी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे। एसओ विजय मेहता ने बताया कि शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और अब उस को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। महिला की आयु तकरीबन 30 वर्ष बताई जा रही है। एसओ ने बताया कि आसपास के थानों में भी इस बात की सूचना दे दी है। महिला के नेपाली होने का संदेह होने पर नेपाली मजदूरों को भी मौके पर बुलाया गया मगर वे शव की शिनाख्त नहीं कर पाए हैं। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है मगर पुलिस आत्महत्या मानकर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कारण स्पष्ट पर बताया जा सकता है। फिलहाल शव का शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है और पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।