उत्तराखंड में भूकंप के झटके..उत्तरकाशी के मातला में था केन्द्र
उत्तरकाशी जिले में लगातार छोटे-छोटे भूकंप के झटकों से लोग खौफ के माहौल में हैं। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिला भूकंप के दृष्टिकोण से बहुत ही सवेदनशील है।
Nov 16 2020 10:08AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। उत्तरकाशी में देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए, बडकोट क्षेत्र में बीती रात साढ़े 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र मातला फॉरेस्ट रेंज में है.. फिलहाल इस भूकंप में भवन हानि, पशु हानि या फिर जनहानि की कोई सूचना नहीं है। उत्तरकाशी जिले में लगातार छोटे-छोटे भूकंप के झटकों से लोग खौफ के माहौल में हैं। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिला भूकंप के दृष्टिकोण से बहुत ही सवेदनशील है। भूकंप के दृष्टिकोण से उत्तरकाशी जिला जोन 4 और 5 में आता है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील क्षेत्र में देर रात 11 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केन्द्र बड़कोट के मातला वन क्षेत्र में था। भूकंप 3.3 रिक्टर स्केल पर मापा गया और इसकी गहराई जमीन के नीचे करीब 5 किमी थी। देर रात भूकंप के झटकों के कारण स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में भूकंप से कहीं पर भी नुकसान नहीं हुआ है। उत्तरकाशी जिला 1991 का विनाशकारी भूकंप झेल चुका है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 7 जिलों में आज होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट