खुशखबरी: देहरादून में 25 नवंबर को रोजगार मेला, मौके पर ही मिलेगी नौकरी..जानिए डीटेल
25 नवंबर को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सैलरी 8000 रुपये से 30000 रुपये तक निर्धारित है। इंटरव्यू 25 तारीख को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। आगे जानिए पूरी डिटेल
Nov 20 2020 9:31PM, Writer:Komal Negi
कोरोना काल में जॉब गंवा चुके लोगों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देहरादून में जल्द ही रोजगार मेला लगने वाला है। आप भी अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। नौकरी हासिल करने का इससे बढ़िया मौका दोबारा नहीं मिलेगा। रोजगार मेले की सबसे खास बात ये है कि मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियां सीधे इंटरव्यू से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। मेले में कितनी कंपनियां हिस्सा लेंगी और कितने पदों पर भर्ती होगी, ये सारी जानकारी राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाएगा। सबसे पहले ये जान लें कि रोजगार मेले का आयोजन देहरादून में 25 नवंबर को होगा। नौकरी के लिए मेहनत के साथ सही मौके का इंतजार भी जरूरी है। ये इंतजार अब खत्म हो गया समझो। लॉकडाउन के बाद दून में पहला रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। 25 नवंबर को होने वाले रोजगार मेले में छह कंपनियां हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां 215 खाली पदों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेंगी। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज फिर से कोरोना विस्फोट..512 पॉजिटिव, 5 मौत..70 हजार के पार टोटल
कोविड-19 को देखते हुए भीड़ को सीमित करने के लिए इस बार सिर्फ देहरादून जिले के अभ्यर्थी ही भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए रोजगार मेले को छोटे स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सिर्फ दून के अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। जो लोग रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं वो 20, 21 और 23 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किसी भी समय रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कई पदों के लिए बी.फार्मा, एमएससी (रसायन), डी.फार्मा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (मैकेनिकल) जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी ड्राइविंग जॉब के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी को अपने साथ सेवायोजन कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ और शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी लानी होगी। सैलरी 8000 रुपये से 30000 रुपये तक निर्धारित है। इंटरव्यू 25 तारीख को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।