image: Atal ayushman uttarakhand yojna benefits

आयुष्मान उत्तराखंड योजना के कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज़..सरकार ने किया बड़ा एलान

अब उत्तराखंड सरकार द्वारा देश के 22 हजार से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है.
Nov 22 2020 11:07AM, Writer:Komal Negi

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अबतक अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के 173 अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सेवाएं दी जा रही थीं, लेकिन अब देश के करीब 22 हजार अस्पतालों में गोल्डन कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत अब तक 173 अस्पतालों में गोल्डन कार्ड के माध्यम से लोग इलाज करा रहे थे, लेकिन अब उत्तराखंड सरकार द्वारा देश के 22 हजार से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. अब प्रदेश के नागरिक 5 लाख रुपए तक का इलाज गोल्डन कार्ड के जरिए पूरे देश में नि:शुल्क करा सकते हैं.उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए कार्य कर रही है. उधम सिंह नगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा है. तीनों मेडिकल कॉलेजों के लिये धनराशि जारी कर दी गयी है, जिनका निर्माण तेजी से किया जा रहा है. जल्द ही तीनों मेडिकल कॉलेज जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की पोल खोलेगी आम आदमी सेना..राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी चेतावनी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home