पहाड़ के पाली मसूरिया गांव का बेटा बना सेना में अफसर...बधाई दें
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित विकासखंड बेरीनाग के पाली मसूरिया गांव के निवासी युवा होशियार सिंह रावत भारतीय सेना में प्रमोट होकर लेफ्टिनेंट बन गए हैं।
Nov 22 2020 5:04PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के युवाओं के अंदर आर्मी में जाने का जज्बा साफ तौर पर नजर आता है। आर्मी महज एक करियर ऑप्शन ही नहीं बल्कि युवाओं के लिए एक ऐसा सपना है जिसको पूरा करने के लिए वे जी-जान से मेहनत करते हैं। भारतीय सेना में सम्मिलित होकर उत्तराखंड के युवा देवभूमि की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। सेना में भर्ती होने के बाद भी कामयाबी का सिलसिला रुकता नहीं है। वे लगातार मेहनत कर बड़े पदों को हासिल कर अपने नाम का परचम बुलंद करते हैं। उनकी मेहनत सफल होती है तो देवभूमि का नाम भी गर्व से ऊंचा हो जाता है। आज उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ के विकासखंड बेरीनाग के पाली मसूरिया गांव के निवासी होशियार सिंह रावत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं और सेना में उनके अधिकारी बनने पर उनके गांव समेत उनके परिवार वालों के बीच में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लेफ्टिनेंट बन कर उन्होंने अपने क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे देवभूमि का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मास्क नहीं पहनने पर टोका..तो पुलिस से भिड़ गई महिला पर्यटक
शनिवार को ओटीए चेन्नई की पासिंग आउट परेड में 181 जेंटलमैन कैडेट्स और 49 महिला कैडेटों को कमीशन दिया गया जिसमें पिथौरागढ़ के होशियार सिंह का भी नाम शामिल था। होशियार सिंह रावत ने अपने इंटर तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ से ही की। बचपन से पढ़ाई में अव्वल रहे होशियार सिंह रावत ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी से 2016 में इलेक्ट्रॉनिक में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसी बीच उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा सीडीएस यानी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की परीक्षा में सफलता हासिल की और उसके बाद भारतीय सेना में उनकी जॉइनिंग हो गई और तबसे सफलता का सिलसिला चलता ही आ रहा है। आखिरकार वे अपनी मेहनत लगन और जज्बे से लेफ्टिनेंट के पद पर प्रमोट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर भरभराकर गिरी पहाड़ी..पत्थरों की चपेट में आया होटल
2019 में सीडीएस से कमीशन लेकर वे सेना में शामिल हो गए और सैन्य अकादमी चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार कर वे सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। इसके बाद से ही उनके परिजनों समेत उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़े हैं। बता दें कि होशियार सिंह रावत के पिता और दादा दोनों ही आर्मी सेवानिवृत्त हैं अपने पिता और अपने दादा के बाद अब होशियार सिंह रावत ने भी अपने परिवार द्वारा चली आ रही सैन्य परंपरा को कायम रखा और अब वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात होकर सेवा देंगे। होशियार सिंह रावत के सेना में अधिकारी बनने का सेवानिवृत्त कैप्टन धन सिंह रावत, दिनेश आर्य, सतीश जोशी, मनोज कार्की ने खुशी जताते हुए उनको शुभकामनाएं दीं।