उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव...राजभवन में हुईं सेल्फ आइसोलेट
.उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना वायरस संकमित हो गई हैं। फिलहाल वो राजभवन में सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
Nov 23 2020 9:21AM, Writer:RajyaSameeksha Desk
कोरोनावायरस ने एक बार फिर से उत्तराखंड में रफ्तार पकड़ ली है। एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ लगातार बड़ रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने रविवार शाम खुद टि्वटर पर अपने संक्रमित होने और खुद को आईसोलेट करने की जानकारी दी है। दरअसल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के एक निजी सुरक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई थी। इस पर रविवार को एहतियात के तौर पर राज्यपाल मौर्य उनके परिजनों समेत राजभवन में तैनात स्टॉफ की जांच कराई गई। देर शाम आई जांच रिपोर्ट के बाद राज्यपाल ने खुद टि्वटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वो एसिम्प्टमैटिक हैं। इसके बावजूद इसके उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।इसके अलावा राज्यपाल ने उनके सम्पर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को ही दिवाली मनाने के बाद आगरा से लौटी थीं। इससे पहले रविवार को राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। दरअसल उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की बेटी की सगाई में जाना था, जिसमें वो शामिल नहीं हुईं। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में राजभवन में लोगों की आवाजाही बेहद सीमित रहेगी।