image: Coronavirus random test at uttarakhand border

उत्तराखंड में बिना कोरोना टेस्ट के नहीं होगी एंट्री..जांच नेगेटिव आने पर ही मिलेगा प्रवेश

एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में उत्तराखंड में बॉर्डर पर टेस्टिंग शुरू हो गई है। आगे पढ़िए
Nov 23 2020 5:55PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमारी सबसे पहले आप से अपील है कि घरों में रहे। उधर उत्तराखंड में भी एक कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है.. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड में बाहर के राज्यों से आने वाले यात्रियों की बॉर्डर पर रैंडम जांच शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड के बॉर्डर पर कोविड-19 की जांच के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। सरकार ने बाहर से आने वाले यात्रियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराने का फैसला लिया है। उत्तराखंड में अब हर दिन कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं सर्दियों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी और यह देखने को भी मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून में यात्रियों की जांच शुरू कर दी है...जो यात्री कोरोनावायरस पाए जा रहे हैं ऐसे ही वापस भेजा जा रहा है। उधर उत्तराखंड में बढ़ते कोरोनावायरस का आलम यह है कि लगातार 3 दिन से 450 से ज्यादा लोग हर दिन कोरोनावायरस पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार एक बार फिर से एक्शन में आ गई है और बॉर्डर पर कोविड-19 रेंडम टेस्ट शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें - अब गढ़वाली गीत गाकर मैथिली ठाकुर ने जीता सभी का दिल..सोशल मीडिया पर आते ही सुपरहिट..देखिए
इस बीच एक और बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने रविवार शाम खुद टि्वटर पर अपने संक्रमित होने और खुद को आईसोलेट करने की जानकारी दी है। दरअसल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के एक निजी सुरक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई थी। इस पर रविवार को एहतियात के तौर पर राज्यपाल मौर्य उनके परिजनों समेत राजभवन में तैनात स्टॉफ की जांच कराई गई। देर शाम आई जांच रिपोर्ट के बाद राज्यपाल ने खुद टि्वटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वो एसिम्प्टमैटिक हैं। इसके बावजूद इसके उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।इसके अलावा राज्यपाल ने उनके सम्पर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को ही दिवाली मनाने के बाद आगरा से लौटी थीं। इससे पहले रविवार को राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। दरअसल उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की बेटी की सगाई में जाना था, जिसमें वो शामिल नहीं हुईं। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में राजभवन में लोगों की आवाजाही बेहद सीमित रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home