ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 376 लोग कोरोना पॉजिटिव, 7 लोगों की मौत..71632 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब तक 71632 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 7 लोगों की मौत हुई है।
Nov 23 2020 9:07PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 376 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब तक 71632 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 7 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 11, बागेश्वर जिले से चार, चमोली जिले से 24, चंपावत जिले से 18, देहरादून से 133, हरिद्वार से 49, नैनीताल से 47, पौड़ी गढ़वाल से 26, पिथौरागढ़ से 23, रुद्रप्रयाग से पांच, टिहरी गढ़वाल से 12, उधम सिंह नगर जिले से 12 और उत्तरकाशी से 12 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। कोरोनावायरस को देखते हुए देहरादून में 6 इलाके सील कर दिए गए हैं। आज श्रीनगर के बेस अस्पताल में 30 साल के एक मरीज की मौत हुई है। देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में एक और सुशीला तिवारी अस्पताल में 5 लोगों की मौत हुई है। एक बार फिर से कोरोनावायरस संक्रमण का डर बना हुआ है इसलिए सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क जरूर पहने।
यह भी पढ़ें - ट्रेन से उत्तराखंड आने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे स्टेशन पर ही होगा कोरोना टेस्ट