image: Arrear gift for 15 thousand employees of Uttarakhand Police

उत्तराखंड में 15 हजार पुलिसकर्मियों को सौगात, एरियर की पहली किस्त जारी

उत्तराखंड में 15 हजार पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। शासन द्वारा पुलिस कर्मचारियों को छे वेतनमान की सिफारिशों के तहत एरियर की सौगात दे दी गई है।
Nov 25 2020 10:27AM, Writer:Komal Negi

आखिरकार काफी वक्त बाद उत्तराखंड पुलिस के 15000 कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड शासन ने पुलिस कर्मचारियों को छठे वेतनमान की सिफारिशों के तहत उच्चीकृत वेतन ग्रेड पर एरियर की सौगात दी है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने एरियर का भुगतान करने के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में शासन द्वारा पहली किस्त के रूप में धनराशि जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धनराशि 238034000 है। मंगलवार को संयुक्त गृह सचिव ओमकार सिंह ने इस बारे में आदेश जारी किए। इस फैसले से उत्तराखंड में पुलिस महकमे में करीब 15000 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले नैनीताल हाईकोर्ट ने तीन सामान किस्तों में एरियर देने का आदेश पारित किया था। कुल मिलाकर इतना कह सकते हैं कि फिलहाल उत्तराखंड में 15000 पुलिसकर्मियों के लिए यह राहत की खबर है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: गाड़ी से उतरकर व्यक्ति ने झील में लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home