image: Sabhasad audio viral in rudraprayag

रुद्रप्रयाग में ये क्या हो रहा है? कमीशन लेकर सरकारी जमीन का सौदा..सभासद का ऑडियो वायरल

रुद्रप्रयाग की नगर पालिका के सभासद का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 25 2020 1:10PM, Writer:Komal Negi

रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में इन दिनों चार धाम परियोजना का कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है और इसके तहत कई व्यापारियों की दुकानों को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी बीच रुद्रप्रयाग में चार धाम परियोजना के तहत बड़ी धांधली सामने आ रही है जिसने नगर पालिका को मुसीबत में डाल दिया है। रुद्रप्रयाग की नगर पालिका के सभासद का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। ऑडियो के अंदर सभासद सरकारी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए व्यापारी से कुल एक लाख तक की रिश्वत की मांग कर रहा है। सभासद की यह ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच पड़ताल शुरू की है। एफआईआर दर्ज कराने की बात भी नगर पालिका द्वारा की जा रही है। चार धाम परियोजना का कार्य रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में भी रफ्तार पकड़ रहा है। इसी कड़ी में कई व्यापारियों की दुकानें सड़कों से हटाई जा रही हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सेना में लेफ्टिनेंट बना चिलियानौला का सपूत, पिता भी हैं रिटायर्ड आर्मी अफसर
बताया जा रहा है कि इन दुकानों को हटाने के पीछे बहुत बड़ी धांधली चल रही है और एक ऐसा खेल चल रहा है जिसकी भनक उच्च प्रशासन को भी नहीं है। नगर पालिका का एक सभासद दुकानों में से एक व्यापारी को अतिक्रमण को ना तोड़ने व सरकारी भूमि पर कब्जा के लिए 1 लाख की मांग कर रहा है। सभासद द्वारा नगर में सरकारी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए 25,000 से लेकर 1 लाख तक की डिमांड की जा रही है। यह धांधली काफी बड़ी है और इसके पीछे अभी कई लोगों के नाम से पर्दाफाश होना बाकी है। इसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, पुलिस प्रशासन की मिलीभगत होने की भी बात कही जा रही है। वहीं ऑडियो की जांच की मांग की जा रही है। नगर पालिका के पूर्व सभासद दीपांशु भट्ट ने पालिका के अध्यक्ष को भेजे पत्र में ऑडियो प्रकरण की जांच की मांग की है। कहा जा रहा है कि ऑडियो में व्यक्ति द्वारा सुपरवाइजर व सफाई कर्मी तक के नाम लिए जा रहे हैं जिससे नगरपालिका की बदनामी हो रही है। ऐसे में इस मामले को गहराई से देखने की जरूरत है। पालिकाध्यक्ष को भेजे गए पत्र के बाद अब इस पूरे ऑडियो प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। सुनिए ऑडियो
साभार- पहाड़ी खबरनामा

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home