देहरादून में कोरोना वैक्सीन टेस्ट की तैयारियां..सबसे पहले इन्हें मिलेगी वैक्सीन, तैयार हो रहा डेटा
कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच एक पॉजिटिव खबर देहरादून से आई है। यहां कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 8 2020 4:43PM, Writer:Komal Negi
राजधानी देहरादून। उत्तराखंड का वो जिला जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इसी जिले से उत्तराखंड के लिए एक उम्मीदभरी खबर भी आई है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर देहरादून में कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन वैक्सीन के प्रयोग की तैयारी में जुटा है। इस संबंध में डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे कोरोना फ्रंटलाइन स्टाफ की लिस्ट तैयार करने को कहा गया है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच देश में वैक्सीन की उम्मीद भी जगी है। देहरादून में भी इसका पॉजिटिव असर दिख रहा है। वैक्सीन उपलब्ध होने पर इसे सबसे पहले जिन लोगों को लगाया जाएगा, उनकी डिटेल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस तरह वैक्सीन के इस्तेमाल की तैयारी शुरू हो गई है। डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर सबसे पहले इसका लाभ स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे फ्रंटलाइन स्टाफ को दिया जाएगा। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना काल में घर लौटे प्रवासियों के बनेंगे वोटर कार्ड..जानिए पूरी डिटेल
लिहाजा जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों से कहा गया है कि वो जल्द से जल्द उन कर्मचारियों का डेटा तैयार करें, जो कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों की डिटेल को संबंधित पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वैक्सीन उपलब्ध होने पर उसके प्रयोग को लेकर कोई कंफ्यूजन ना रहे। इसके अलावा डीएम ने कोरोना वायरस संबंधी जांच और उपचार को लेकर हर तरह की जानकारी तुरंत पोर्टल पर उपलब्ध कराने को कहा है। डीएम ने रोजाना का डेटा दर्ज करने में कोताही बरतने वाले सरकारी और निजी अस्पतालों-लैब के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की भी बात कही। बात करें राज्य में संक्रमण की स्थिति की तो कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ ही रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 512 नए पॉजिटिव केस मिले। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना संक्रमण से जूझ रही हैं। फिलहाल वो होम आइसोलेशन में हैं। कुछ दिन पहले उनके पति भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वे गांधी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शी पैथोलॉजिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं।