उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव..पति भी मिले थे पॉजिटिव
डीजी हेल्थ डॉक्टर अमिता उप्रेती कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई है। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में चली गई है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रहे हैं।
Dec 8 2020 7:17PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी यानी डीजी हेल्थ कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई है। जी हां डीजी हेल्थ डॉक्टर अमिता उप्रेती कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई है। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में चली गई है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रहे हैं। उधर दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ एन एस खत्री ने बताया कि सोमवार को डीजी डॉ अमिता उप्रेती ने कोरोनावायरस जांच के लिए सैंपल दिए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीटी स्कैन भी करवाया गया है और फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.. इसके अलावा कुछ दवाएं लेने की सलाह दी गई है। इस वक्त विशेषज्ञ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इससे पहले उनके पति पूर्व निदेशक डॉ अरुणा वायरस संक्रमित पाए गए थे। वह 12 दिन अस्पताल में भर्ती रहकर मंगलवार को डिस्चार्ज हुए। आपको बता दें कि इस वक्त पूरे उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 78000 को पार कर चुका है। दुख की बात यह है कि उत्तराखंड में अब तक करीब 1300 लोग मृत्यु के शिकार हुए हैं। हमारी भी आप से अपील है कि संक्रमण के दौर में सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दिल्ली जा रही बस को किसानों ने रोका..यात्रियों को वापस लौटाया