उत्तराखंड में उग्र हुआ किसान आंदोलन..बैरकेडिंग हटाकर दिल्ली रवाना हुए किसान
उत्तराखंड के यूएसनगर में किसानों का आंदोलन बीते गुरुवार को बेहद उग्र हो गया और भारी संख्या में किसान दिल्ली के लिए निकल पड़े। वहीं आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन को समर्थन देने की बात कही है।
Dec 25 2020 4:51PM, Writer:Komal Negi
पूरे देश भर में किसान आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। देशभर के किसान सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं और काफी लंबे समय से सड़कों पर उतर कर एक जुट होकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। उत्तराखंड में भी किसान कृषि बिल के विरुद्ध अपनी आवाज उठा रहे हैं और सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उत्तराखंड के यूएसनगर में किसानों का आंदोलन बीते गुरुवार को बेहद उग्र हो गया और वे दिल्ली के लिए निकल पड़े। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर, रुद्रपुर एवं जसपुर से सैकड़ों किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए और इस दौरान रुद्रपुर की रामपुर सीमा पर भारी पुलिस भी तैनात रही। यूएसनगर के जसपुर में जब पुलिस ने दिल्ली की ओर रवाना हुए किसानों को रोकना चाहा तो किसानों ने हल्दुआगांव टोल प्लाजा पर लगी बैरिकेडिंग हटाकर पुलिस का घेरा तोड़ दिया और आगे रवाना हो गए। उत्तराखंड में किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में लड़कियां भी कर रही हैं गांजा सप्लाई.. 12 किलो गांजा के साथ दो लड़कियां गिरफ्तार
उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज, खटीमा, नानकमत्ता एवं काशीपुर इत्यादि जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है और किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है।रुद्रपुर की रामपुर सीमा पर भी भारी फोर्स तैनात की गई है मगर किसान किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं। किसानों को समझाने के लिए एसपी सिटी देवेंद्र पींचा भी रामपुर की सीमा पर पहुंचे मगर फिर भी परिस्थितियां कंट्रोल में नहीं हुईं। सैकड़ों किसानों के दिल्ली रुख करने के कारण यूपी और दिल्ली की बस सेवा भी काफी हद तक प्रभावित हो रखी है और जसपुर, रुद्रपुर और काशीपुर में कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हुई। कुल मिलाकर अब उत्तराखंड में भी किसान आंदोलन का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और यह आंदोलन धीरे-धीरे राजनीतिक मोड़ भी ले रहा है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर..दर्दनाक हादसे में फौजी की मौत, 1 साल पहले ही हुई थी शादी
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के किसानों का समर्थन करते हुए उनके साथ खड़े रहने की बात की है। जी हां, कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे उत्तराखंड के किसानों की कानूनी लड़ाई में आम आदमी पार्टी भी उनकी मदद करेगी। प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष रजिया बेग और प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा उत्तराखंड में किसानों की परिस्थितियां बहुत ज्यादा दयनीय है और इसके जिम्मेदार केवल और केवल केंद्र सरकार है। ऐसे में किसानों की मांग भी बिल्कुल जायज है और उनकी इस मांग में आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसान अपने हित को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं मगर केंद्र के मंत्री एवं सांसद द्वारा किसानों को देशद्रोही करार दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि उनकी पार्टी उन सभी किसानों के साथ खड़ी रहेगी जो कानूनी लड़ाई लड़ना चाहते हैं और वे उनकी हर संभव मदद करेंगे।