image: Fire in Garment Shop at Vikasnagar

देहरादून: कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग..एक युवक की जिंदा जलकर मौत

देखते ही देखते आग ने एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई।
Dec 28 2020 11:18AM, Writer:Komal Negi

देहरादून के विकासनगर से एक बड़ी खबर है। विकासनगर कॉलेज रोड स्थित एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना देर रात की है। देखते ही देखते आग ने एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गौर हो कि विकासनगर के कॉलेज रोड स्थित एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग लगने से दुकान के पीछे मकान में रह रहे एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। रविवार सायं आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से आग की लपटें उठती देखी, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जिसके बाद दमकल और पुलिस कर्मी अंदर पहुंचे जहां पीछे के हिस्से में स्थित एक कमरे में एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुंसाई ने बताया कि दुकान मालिक सुमित बजाज पुत्र जनक राज बजाज ने अपनी दुकान किराए पर दे रखी थी। वह दुकान के पीछे मकान में रह रहा था और तीन-चार कमरों में आग फैल गई। आग लगने का कारण शॉट शर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में गहरी खाई में गिरी मैक्स..महिला की मौत, 1 युवक लापता..3 लोगों की हालत गंभीर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home