उत्तराखंड: आगे खड़ा था पुलिसकर्मी, फिर भी किसानों ने फुल स्पीड में दौड़ाया ट्रैक्टर..देखिए वीडियो
उत्तराखंड के यूएसनगर में किसानों का आंदोलन बीते गुरुवार को बेहद उग्र हो गया था। उस दौरान का ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो
Dec 28 2020 2:23PM, Writer:Komal Negi
पूरे देश भर में किसान आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। देशभर के किसान सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं और काफी लंबे समय से सड़कों पर उतर कर एक जुट होकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। उत्तराखंड में भी किसान कृषि बिल के विरुद्ध अपनी आवाज उठा रहे हैं और सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उत्तराखंड के यूएसनगर में किसानों का आंदोलन बीते गुरुवार को बेहद उग्र हो गया था। उस दौरान का ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर के आगे एक पुलिस अफसर खड़ा है इसके बाद भी किसानों ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर, रुद्रपुर एवं जसपुर से सैकड़ों किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए और इस दौरान रुद्रपुर की रामपुर सीमा पर भारी पुलिस भी तैनात रही। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पत्नी को छोड़ साली के साथ फरार हुआ 4 बच्चों का बाप...हुई जमकर कुटाई
यूएसनगर के जसपुर में जब पुलिस ने दिल्ली की ओर रवाना हुए किसानों को रोकना चाहा तो किसानों ने हल्दुआगांव टोल प्लाजा पर लगी बैरिकेडिंग हटाकर पुलिस का घेरा तोड़ दिया.. कुल मिलाकर अब उत्तराखंड में भी किसान आंदोलन का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और यह आंदोलन धीरे-धीरे राजनीतिक मोड़ भी ले रहा है।