उत्तराखंड: 900 कैमरे, 350 होटल और 5 राज्यों में तलाशी..तब जाकर मिला गुड़िया का गुनहगार
आखिर किस तरह से पुलिस ने नेटवर्क बिछाया और गुड़िया के गुनहगार को गिरफ्तार किया...आप भी जानिए
Dec 28 2020 3:04PM, Writer:Komal Negi
हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद नृशंस हत्या की गई। एक आरोपी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया था लेकिन दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस ने जबरदस्त नेटवर्क बनाया। आरोपी राजीव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर व अंतर राज्य स्तर पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। लगभग 900 से ऊपर cctv कैमरों की मदद से आरोपी को तलाशा गया। उत्तराखण्ड एंव अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में टीमें भेजी गई। लगभग 350 होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, रोडवेज, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में अभियुक्त के फोटो पैम्पलेस आदि वितरित कर गहनता से तलाश किया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा 250 से ऊपर सीडीआर का अवलोकन एंव परीक्षण किया गया। आगे भी पढ़िए कुछ खास बातें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आगे खड़ा था पुलिसकर्मी, फिर भी किसानों ने फुल स्पीड में दौड़ाया ट्रैक्टर..देखिए वीडियो
आरोपी राजीव के रिश्तेदारों , पडोसी , परिचितों के विषय में जानकारी करते हुए लगभग 200 लोगो से गहनता से पूछताछ की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिये हरिद्वार पुलिस द्वारा बाहरी जनपदों में टीमों को भेजकर तथा मुखबिरों से सूचना संकलित कराई गई। इसके अलावा अपने स्तर से निजी प्रयासों से सुराग तलाशे गए। आरोपी राजीव के सम्भावित escape routes को चिन्हित कर वहां पर पुलिस बल नियुक्त कर सघन चैकिंग कराई गयी। अभियुक्त राजीव द्वारा खुद को छिपाने हेतु बहुत कोशिश की गई। इसके बाद भी पुलिस टीम द्वारा निरन्तर अथक प्रयास करते हुए अभियुक्त राजीव को सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजीव के छोटे भाई गोरव उर्फ गम्भीर चन्द्र यादव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। राजीव पर 100000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।