पहाड़ में खूंखार गुलदार से भिड़ गई साहसी महिला..पालतू कुत्ते की मदद से बची जान
गुलदार को सामने देख पहले तो लक्ष्मी देवी डर गईं, लेकिन अगले ही पल उन्होंने गुलदार से जूझने का फैसला कर लिया। लक्ष्मी ने पूरी ताकत जुटा कर गुलदार को धक्का देना शुरू कर दिया। आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 29 2020 4:28PM, Writer:Komal Negi
पहाड़ की जिंदगी में पग-पग पर खतरे हैं, लेकिन इन खतरों पर जीत पाने का हुनर पहाड़ की बहादुर महिलाएं बखूबी जानती हैं। अब पिथौरागढ़ में ही देख लें, यहां अपनी जान बचाने के लिए एक बहादुर महिला गुलदार से भिड़ गई। जिस इलाके की ये घटना है, वहां गुलदार दो महिलाओं को पहले ही अपना निवाला बना चुका है। रविवार शाम उसने गांव की एक और महिला पर हमला किया, लेकिन बहादुर महिला बिना डरे गुलदार से भिड़ गई। महिला के साहस के आगे आखिर गुलदार को भी हार माननी पड़ी। इस तरह गुलदार के हमले में महिला की जान तो बच गई, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हुई है। चलिए पूरी घटना के बारे में बताते हैं। घटना देवलथल तहसील की है। जहां कनालीछीना के कापड़ी गांव में लक्ष्मी देवी अपने परिवार के साथ रहती हैं। रविवार शाम लक्ष्मी देवी गोशाला में मवेशियों को चारा देने के बाद घर की ऊपरी मंजिल पर जा रही थीं, तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहले बाइक सवार को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा..फिर बंदूक लहराकर दिखाई गुंडई
गुलदार को सामने देख पहले तो लक्ष्मी देवी डर गईं, लेकिन अगले ही पल उन्होंने गुलदार से जूझने का फैसला कर लिया। गुलदार महिला की गर्दन दबोचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लक्ष्मी ने पूरी ताकत जुटा कर गुलदार को धक्का देना शुरू कर दिया। इस दौरान गुलदार के पंजे महिला के गले तक लगे, जिससे वह घायल हो गई। तभी लक्ष्मी देवी के साथ मौजूद कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया और वो भी गुलदार पर झपट पड़ा। कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर गांव के दूसरे कुत्ते भी वहां पहुंच गए। कई कुत्तों को एक साथ भौंकते देख लक्ष्मी देवी के परिजन और दूसरे ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। भीड़ को देख गुलदार वहां से भाग गया। बाद में घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है। देवलथल तहसील में एक पखवाड़े के भीतर दो महिलाएं गुलदार का निवाला बन चुकी हैं। पहली घटना खोली गांव की है, जहां गुलदार ने एक महिला को मार दिया था। पिछले हफ्ते पुखरोड़ा गांव में भी एक महिला गुलदार का शिकार बन गई। तीनों बार गुलदार ने महिलाओं पर ही हमला किया है। घटना के बाद से लोग डरे हुए हैं। लोगों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे तत्काल मारने की मांग की है।