उत्तराखंड को मिली दो जन शताब्दी ट्रेनों की सौगात..अनिल बलूनी ने शेयर की खुशखबरी
उत्तराखंड को दो जन शताब्दी ट्रेन, दिल्ली -कोटद्वार व टनकपुर -दिल्ली स्वीकृत करने के लिए अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल धन्यवाद अदा किया है।
Dec 29 2020 6:45PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड को दो जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। जी हां रेल मंत्रालय ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड वासियों को इस बात के लिए बधाई दी है। उन्होंने कुछ वक्त पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस बारे में बातचीत की थी और बकायदा एक पत्र भी लिखा था। आखिरकार रेल मंत्रालय ने इस बात की स्वीकृति दे दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से अनिल बलूनी के लिए एक चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में दो जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की स्वीकृति की बात लिखी गई है। जनशताब्दी कोटद्वार से दिल्ली के बीच चलेगी जबकि दूसरी जनशताब्दी टनकपुर से दिल्ली के बीच चलेगी। इसके लिए अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद अदा किया है।
यह भी पढ़ें - बधाई: उत्तराखंड के इन 19 शिक्षकों को मिलेगा प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी पुरस्कार