पहाड़ के जामड़ गांव में लगातार बारिश ने बढ़ाई आफत..तेज धमाके के साथ गिरा तिमंजिला मकान
तिमंजिले मकान में रहने वाले बच्ची सिंह किरौला निचले तल में परिवार संग खाना खा रहे थे। तभी तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर पूरा परिवार तुरंत घर से बाहर निकल गया। आगे पढ़िए पूरी खबर
Jan 5 2021 3:17PM, Writer:Komal Negi
खराब मौसम और लगातार जारी बारिश पहाड़ के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं, तो वहीं बारिश की वजह से जगह-जगह हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला अल्मोड़ा का है, जहां एक गांव में तीन मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। राजस्व पुलिस ने मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। हादसा द्वाराहाट के जामड़ गांव में हुआ। जहां बीते रोज हुई घंटों बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। दीवारें क्षतिग्रस्त होने से मकान की छत भी एकाएक भरभरा कर गिर पड़ी। घटना रविवार शाम 7 बजे की है। तिमंजिले मकान में रहने वाले बच्ची सिंह किरौला निचले तल में परिवार संग खाना खा रहे थे। तभी धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर पूरा परिवार तुरंत घर से बाहर निकल गया। हादसे के वक्त घर में बच्ची सिंह, पत्नी जानकी देवी, बेटी कविता और बेटा रितेश मौजूद थे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के लिए गुड न्यूज..परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत
धमाके की आवाज के बाद ये लोग तुरंत घर से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे में परिवार वालों की जान तो बच गई, लेकिन सिर पर छत नहीं रही। घर का सारा जरूरी सामान और दीवान मलबे में दब गया। बाद में ग्राम प्रधान मीना किरौला और क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन बिष्ट मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की मदद की। परिवार को रात के वक्त दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। विभाग ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। राजस्व उपनिरीक्षक आशुतोष लोहनी ने कहा कि क्षेत्र में मकान ध्वस्त होने की सूचना है, नुकसान का आंकलन कर आपदा राहत के लिए प्रशासन को रिपोर्ट दे दी गई है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार को अल्मोड़ा में बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरने से कई गांवों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप रही। कई जगह बर्फबारी के चलते पानी पाइपों में जम गया है। लोग बर्फ पिघलाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं।