image: Reservation of disabled personnel increased in Uttarakhand

उत्तराखंड: कोरोना से स्वस्थ होकर CM त्रिवेन्द्र ने संभाला काम..दिव्यांग कार्मिकों को दिया बड़ा तोहफा

सरकारी आवासों के आवंटन में दिव्यांग कार्मिकों को मिलने वाला आरक्षण तीन से बढ़ाकर चार प्रतिशत किया गया
Jan 5 2021 4:38PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य अब पूरी तरह ठीक है। सीएम त्रिवेंद्र ने आइसोलेशन पूरा करने के बाद आज कामका जसंभाला। सीएम ने दिल्ली स्थित आवास में आज कई अहम फाइलों को निपटाया। इसके साथ ही राज्य के सरकारी विभागों में कार्यरत दिव्यांग कार्मिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। त्रिवेंद्र सरकार ने सरकारी आवासों के आवंटन में दिव्यांग कार्मिकों को मिलने वाला आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से जाहिर तौर पर दिव्यांग कार्मिकों को अब पहले से ज्यादा संख्या में सरकारी आवास मिल सकेंगे। पूर्व में दिव्यांग कार्मिकों को सरकारी आवास पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। कई बार पात्र दिव्यांग कार्मिक सरकारी आवास पाने से वंचित रह जाते थे क्योंकि उस समय दिव्यांग कार्मिकों को केवल 3 प्रतिशत आरक्षण ही सरकारी आवासों के आवंटन में मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने सरकारी आवासों, भवनों के आवंटन में समस्त श्रेणी के दिव्यांग कार्मिकों के लिए निर्धारित तीन प्रतिशत के आरक्षण को बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया है। इस संबंध में राज्य संपत्ति विभाग ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: सैनिक की विधवा को 10 साल करना पड़ा इंतजार..तब जाकर मिला अपना हक


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home