image: Farmers of Uttarakhand Delhi Border Movement

उत्तराखंड से किसानों की पत्नियों ने भी किया दिल्ली कूच, गाजीपुर बॉर्डर में डाला डेरा

यूएसनगर में कृषि बिल कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ अब उनकी पत्नियां भी शामिल हो रही हैं और दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाल रही हैं।
Jan 9 2021 2:45PM, Writer:Komal Negi

देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन तेजी से बढ़ रहा है और देशभर के किसान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई राज्यों से किसान कृषि कानून बिलों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं। प्रतिरोध की यह चिंगारी उत्तराखंड में भी फैल रही है। उत्तराखंड में भी कृषि बिलों के विरोध में कई किसान सामने आ रहे हैं और प्रदेश में भी यह आंदोलन तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। खास कर कि उधम सिंह नगर जिले में कई किसान सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बिल को वापस लेने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। यूएस नगर जनपद में सैकड़ों किसान कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं और अन्य किसानों के साथ मिलकर सरकार से बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - देहरादून: रेलवे स्टेशन के पास धू-धू कर जली कार..मौके पर मचा हड़कंप
उधम सिंह नगर जिले के कई मुख्य क्षेत्रों में किसान लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। कई बार सड़कों पर जाम की परिस्थितियां भी आ चुकी हैं। अब विरोध कर रहे उन किसानों की पत्नियां भी अपने पतियों के सहयोग में और कृषि कानून बिलों के विरोध में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच रही हैं। बीते 52 दिनों से कृषि कानून के विरोध में देश के तमाम राज्यों के किसान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्ही किसानों में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के भी सैकड़ों किसान शामिल हैं जो कि कृषि कानून को लेकर अपना विरोध दर्ज करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर गए हुए हैं। ऐसे में अब उनकी पत्नियां भी उधम सिंह नगर से दिल्ली पहुंच रही हैं और अपने पतियों को समर्थन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें - अभी अभी: भूकंप से हिली उत्तराखंड की धरती..घरों से बाहर निकले लोग
मर्दों के साथ भारी मात्रा में औरतें भी इस लड़ाई में आगे आ रही हैं। यूएसनगर के रुद्रपुर की निवासी किरनजीत कौर पिछले 3 दिनों से अपने पति के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर डटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति 25 सितंबर से गाजीपुर बॉर्डर में कृषि कानून के विरोध में किसानों के साथ आवाज उठा रहे हैं और मौजूदा समय में वे भी अपने पति का साथ देने के लिए पिछले 3 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर ठंड में अपने पति के साथ बैठी हुई हैं। वहीं सितारगंज के बिष्टि गांव के रहने वाले जसविंदर सिंह भी पिछले 25 दिनों से गाजीपुर बॉर्डर में कृषि कानून के विरोध में अन्य किसानों के साथ बैठे हुए हैं और उनकी पत्नी राजविंदर कौर अपने घर में परिवार और खेती बाड़ी संभाल रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति बॉर्डर में कृषि कानून के विरोध में शामिल हो रखे हैं और वे अपने बच्चों से लेकर खेती बाड़ी और जानवरों का सारा काम देख रही हैं। उन्होंने बताया कि वे भी जल्द ही अपने पति का साथ देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर जाएंगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home